फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सावित्रीबाई फुले सेवा दल के बैनर तले खासमहल निवासी गुरुवारी नामक महिला का संस्था के द्वारा आंख का ऑपरेशन कराया गया। साथ ही उनको पावर चस्मा एवं फल का सहयोग दिया गया।
इस पुण्य कार्य में राजेश भगत, निकेश कुमार, अजीत कुमार भगत, सुबोध, प्रभाकर, रुपेश कुमार, शुभ नारायण भगत, महेश भगत, विनय कुमार भगत का सराहनीय योगदान रहा।