अंतिम सोमवारी भजन संध्या कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन और सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का रहता है भरपूर सहयोग- काले
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली भव्य भजन संध्या को लेकर हर हर महादेव सेवा संघ की तैयारियाँ पूर्ण उत्साह के साथ जारी हैं।
संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भजन संध्या में मनोज तिवारी अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में सराबोर कर देंगे। आयोजन में कोल्हान के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग एवं सकारात्मक आश्वासन के लिए हार्दिक आभार। संघ ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भाँति यह रजत ज्यंती आयोजन भी पूरी श्रद्धा, अनुशासन और भक्ति के आलौकिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा।
मौके पर संस्था के संरक्षक बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, राघवेंद्र शर्मा, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू, पूर्व अध्यक्ष राजू मारवाह, जितेन्द्र चावला, पी एन पांडे, अखिलेश पांडे, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह निंदी, संदीप कुमार सिंह, पंकज वर्मा, जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह एवं घनश्याम भिरभरिया उपस्थित रहे।