फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शास्त्रीय कला संस्कृति को समर्पित संस्था स्पीक मेके जमशेदपुर इकाई के तत्वावधान में शहर में संतूर वादक पंडित तरुण भट्टाचार्य का पहला कार्यक्रम जमशेदपुर पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। तबला में संगत ज्योतिर्मय राय चौधरी ने किया।
स्कूली बच्चे संतूर वादन एवं तबला की संगत से काफी प्रभावित हुए तथा इस शास्त्रीय वादन से जुड़े इतिहास तथा वादन कला की जानकारी प्राप्त की।
पंडित तरुण भट्टाचार्य ने प्रभात की राग बसंत मुखारी से की और कालांतर में अन्य कई रागों में प्रस्तुति दी।
सबसे पहले प्रिंसिपल नमीता अग्रवाल, स्पीक मेके की कोऑर्डिनेटर श्री भारती बनर्जी, शास्त्रीय संगीत वादक दलजीत सिंह गाबरी, रणजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
भारती बनर्जी के अनुसार संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित पंडित तरुण भट्टाचार्य बुधवार और गुरुवार को चार विद्यालयों में प्रस्तुति देकर बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराएंगे।