जमशेदपुर.
शहर के स्टीलसीटी डिजिटल मीडिया की टीम ने सोमवार को किड्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं को फेक न्यूज पहचानने और फैक्ट फाइंडिंग करने के तरीको के बारे जानकारी दी गई.
यह जानकारी Fact vs Fake कार्यशाला में दी गई, जिसमे तनवीर अहसन और अभिषेक भकत ने फेक न्यूज के विभिन्न प्रकारों के बारे में बच्चो को शिक्षित किया और कार्यशाला में फैक्ट फाइंडिंग यानी किसी फेक न्यूज या किसी भी खबर के तथ्यों को खोजने के विभिन्न तकनीको के बारे में जानकारी दी.
छात्रों को सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में हो रहे धोखाधड़ी तथा फेक न्यूज से संबंधित जानकारी दी गई ताकि भविष्य में बच्चे सतर्क रह कर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके.
स्टील सिटी के तनवीर अहसन से कहा की आज के समय में इंटरनेट एक जरूरत बन चुकी है और पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इंटरनेट उसे करने वाले भारत से हैं ऐसे समय में फेक न्यूज़ भी काफी आसानी से वायरल हो रहा है जिससे सामाजिक और आर्थिक दोनों तरह का नुकसान लोगों को उठाना पड़ रहा है यह जरूरी है कि हमारे युवा और छात्र फेक न्यूज़ और इससे उत्पन्न हो रहे कठिनाइयों से अवगत रहे. छात्र आने वाले वक्त में फेक न्यूज़ को रोकने में सहायक होंगे
स्कूल की प्रिंसिपल रुखसार आयशा ने कहा की स्कूल के छात्रों ने फेक न्यूज़ से बचने और उसे जांचने के तरीकों के बारे में जाना. यह काफी जरूरी है कि हमारे युवा वर्ग इससे जागरूक हो ताकि इंटरनेट सभी वर्गो के लिए सुरक्षित हो सके.
इस कार्यशाला के सफल आयोजन में स्टीलसिटी टीम के खालिद वालिद, किड्स इंटरनेशनल स्कूल की कॉर्डिनेटर अमरीन, फरजाना, टीचर्स शिल्पी, फेलिन और एस्पायर अकादमी के तारिक सर का योगदान रहा.