फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत छोटा पुल पर मंगलवार दोपहर स्कूटी सहित गिरने से मानगो निवासी 40 वर्षीय अख्तर इमाम की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में अख्तर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया पर अख्तर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, लोगों ने अख्तर के मोबाइल की मदद से परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी.जानकारी मिलते ही परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे. अख्तर के शव को देखकर परिजनों के बीच मातम फैल गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : Former Rpf Arrested : दो सगी बहनों की हत्या मामले में सेवानिवृत RPF जवान गिरफ्तार
पुल पर बने फुटपाथ पर वाहन चलाने के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अख्तर मानगो से होते हुए साकची की ओर आ रहे थे. वे छोटे पुल पर बने फुटपाथ पर स्कूटी चला रहे थे. अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे अख्तर बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उनके सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अख्तर इमाम मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13 के रहने वाले थे. वे बिजली वायरिंग का ठेका पर लेते थे. मंगलवार को दोपहर वह काम के सिलसिले में घर से निकले थे.