- ओपीडी और विभिन्न विभागों का निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता की समीक्षा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने धालभूम के सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया और अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं एवं संसाधनों का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. ओपीडी के निरीक्षण में चार डॉक्टर कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए, जिनमें डॉ. प्रीति पांडेय (ईएनटी), डॉ. निकिता गुप्ता (स्किन), डॉ. गीताली घोष (ग्यानोकोलॉजी), और डॉ. विमलेश कुमार (डेंटल) शामिल थे. इन सभी डॉक्टरों को बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने पर शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सैल्यूट तिरंगा व मॉर्निंग वॉक ग्रुप का तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर से सैकड़ों लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ
चिकित्सीय कार्य में सुधार की आवश्यकता
इसके साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल के सभी वार्डों, शौचालयों और अन्य सुविधाओं की स्थिति पर भी ध्यान दिया और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, और रजिस्टर को अपडेट रखने का आदेश दिया. मरीजों से भोजन की गुणवत्ता, बेडसीट की सफाई और डॉक्टरों की नियमित विजिट के बारे में भी पूछा गया. श्रीमती मजूमदार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए अस्पताल का निरीक्षण भविष्य में भी जारी रखा जाएगा, ताकि उपलब्ध संसाधनों का सही और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके.