फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची काली माटी रोड स्थित होटल कांति में शनिवार को धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान होटल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। एसडीओ पारुल सिंह ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली, जिसमें तीन छात्र-छात्राओं को पकड़ा गया। जांच के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और भविष्य में इस तरह की हरकतें न करने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : युवा आक्रोश रैली में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए कृष्णकांत राय से मिलने पहुंचे भाजपा नेता दिनेश कुमार, हेमंत सरकार को बताया युवा विरोधी

एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि होटल कांति में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिसके आधार पर उन्होंने शनिवार सुबह टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल का रजिस्टर भी जांचा गया और यह सुनिश्चित किया गया कि होटल में ठहरने वाले लोगों से आधार कार्ड लिया जा रहा है या नहीं। इस दौरान तीन छात्र-छात्राओं को पकड़ा गया, जो कॉलेज में पढ़ाई का बहाना बनाकर होटल आए थे। चूंकि सभी बालिग थे, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। होटल संचालक को भी सख्त हिदायत दी गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version