फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में 9-जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक किल्लु शिव कुमार नायडू और जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान निर्वाचन आयोग के विशेष साफ्टवेयर से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रेंडमाइजेशन कराते हुए मतदान दल बनाये गए. विदित हो कि प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन में कार्य करने वाले कर्मचारियों का चयन हुआ था जिसके बाद अब जिले के सभी 1887 मतदान केन्द्रों के लिए विधानसभावार मतदान दल गठित किए गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी व एसएसपी ने ईवीएम डिस्पैच, रिसिविंग सेंटर व ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
तीसरे रेंजमाइजेशन में मतदान दलों के केन्द्र निर्धारित किए जाएंगे
तीसरे रेंडमाइजेशन में मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित किए जाएंगे. इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, अपर नगर आयुक्त मानगो नगर निगम रंजीत लोहरा, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी किशोर प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे.