फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आज अंगिका सेवा सदन,छोटागोविंदपुर के तत्वावधान अंगिका समाज के वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत कर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया एवं उनके द्वारा सेवा सदन के विकास में किए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंगिका जागृति संघ के महासचिव सह समाजसेवी शिव शंकर सिंह, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, अध्यक्ष रमन सिंह, रणवीर सिंह, शशिभूषण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमन सिंह, धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष संजय सिंह ने दिया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, हेमंत सरकार के खिलाफ युवा कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

इस अवसर पर अंगिका जागृति संघ के महासचिव सह समाजसेवी शिव शंकर ने कहा की अंगिका सेवा सदन ,छोटागोविंदपुर हमेशा से सामाजिक कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है। गोविंदपुर,राहरगोड़ा, बारीगोड़ा , टेल्को के अंग समाज के लोगों के द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जिम्मेदारियों बखूबी निभाया है, उनके मार्गदर्शन में युवा वर्ग सेवा सदन की गरिमा को बढ़ाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का कार्य करेगा।

इन्हें किया गया सम्मानित

सम्मानित होने वाले समाज के वरिष्ठ लोगों में डॉ अमर कुमार सिंह, निर्भय सिंह, सदानंद सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोपी सिंह, जेकेपी सिंह, नवीन सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, रामरूप प्रसाद, नवीन झा, भैरव सिंह, अरविंद सिंह, रामबरन सिंह अरविंद सिंह, निरंजन कुमार, एन के सिंह, के डी सिंह, मनोहर सिंह, स्वतंत्र प्रसाद सिंह, त्रिवेणी प्रसाद भगत , निकेश कुमार, बालाजी भगत सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : हेमंत सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, हेमंत सरकार के खिलाफ युवा कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version