• नए रेस्टोरेंट ‘द नेचर वाइब’ में आकर्षक सुविधाओं का आनंद, उद्घाटन में दीपक सिंह ने भी रहे मौजूद
  • रेस्टोरेंट में पार्किंग, स्विमिंग पूल और बेहतरीन सुविधाओं की व्यवस्था
  • दलमा पहाड़ के दृश्य के साथ मिलती है शानदार डाइनिंग एक्सपीरियंस

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सरायकेला खरसावां जिले के पूड़ी सिईला में ‘द नेचर वाइब रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन किया गया है. इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन समारोह शहर के प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की मौजूदगी में संपन्न हुआ. डोबो पुल से रांची जाने वाले मार्ग पर स्थित यह रेस्टोरेंट अपनी खूबसूरती और आकर्षक वातावरण के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है. रेस्टोरेंट तीन एकड़ में फैला हुआ है और इसमें ग्राहकों के लिए शानदार पार्किंग सुविधा, स्विमिंग पूल और लजीज व्यंजन का इंतजाम किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अस्तित्व ने उठाया सदर अस्पताल के ओटी की बिजली व्यवस्था पर सवाल, एसडीओ से की शिकायत

इसके अलावा, फैमिली के ठहरने के लिए बेहतरीन सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. रेस्टोरेंट के मालिक दीपक सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट का निर्माण ग्राहकों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है. दीपक सिंह ने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट से दलमा पहाड़ का खूबसूरत दृश्य देखा जा सकता है, जो एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रेस्टोरेंट में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी ताकि ग्राहकों का अनुभव और भी बेहतर हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version