फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई स्थित एम.ई स्कूल रोड मच्छी गोदाम के समीप सेवा ही लक्ष्य संस्था द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच राशन कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड 60 लोगों के बीच वितरण किया गया. संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा पूरे क्षेत्र में ऐसा कोई परिवार ना हो जो अनाज के बगैर भूख से उनकी मौत हो.
हमारा संस्था का लक्ष्य है कि सभी जरूरतमंद एवं गरीब परिवार को राशन मुफ्त में मिले एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए लगातार हमारे सेवा ही लक्ष्य संस्था के तमाम सदस्य कर तत्पर हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश जायसवाल, मोनू तिवारी, विक्की सोनकर, बिल्टू सरकार, आलोक डे, सोमनाथ मंडल, राजा सिंह, अंकुश सहनी, मोजीब आदि लोग उपस्थित थे।