जमशेदपुर।
जमशेदपुर के पटमदा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जमशेदपुर – पटमदा रोड पर शंकर पार्वती नामक यात्री बस में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद बस खड़ी हो गई. देखते ही देखते यात्री बस धू- धू कर जल उठी.
बताया जा रहा है कि यात्री बस चाईबासा से टाटा होते हुए भागलपुर जा रही थी. गनीमत रही कि इस अगलगी में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है. वैसे यात्री बस जलकर खाक हो गई. इस दौरान राहगीरों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई. राहगीर तमाशबीन होकर जलते हुए बस की फोटो व वीडियो बना रहे थे. घटना सोमवार शाम 6:00 बजे की बतायी जा रही है.