फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बालगृह और संप्रेक्षण गृह में खाद्य सामग्री और दैनिक उपयोग के सामान सप्लाई करने वाले शर्मा स्टोर के संचालक पप्पू लाल शर्मा ने लाखों रुपये के बकाया भुगतान के लिए उपायुक्त से हस्तक्षेप की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द भुगतान करवाने की अपील की है। पप्पू लाल शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि वह बालगृह और संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक और तत्कालीन प्रभारियों के निर्देश पर खाद्य सामग्री, तेल, साबुन समेत अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति करता आ रहा है। हालांकि, वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2020-21 की आपूर्ति का भुगतान अब तक लंबित है। बकाया राशि कुल 10,42,763 रुपये है।
पप्पू लाल का कहना है कि वर्ष 2017 से अब तक उन्होंने अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और अन्य वरीय अधिकारियों से कई बार पत्राचार कर इस मुद्दे पर ध्यान देने का निवेदन किया, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। पप्पू लाल ने बताया कि लंबे समय से भुगतान न मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। उनके लिए व्यवसाय को जारी रखना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान करवाकर उनकी मदद की जाए।