जमशेदपुर।


सामाजिक संस्था शौर्य के द्वारा जनहित को समर्पित हरित अभियान “गो ग्रीन – ब्रीद क्लीन” का शुभारंभ शुक्रवार को बिरसानगर जोन नंबर 6 स्थित साई स्मार्ट जूनियर स्कूल में वृक्षारोपण कर किया गया. विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर स्कूल के प्रांगण में नन्हे नौनिहालों से 11 पौधे लगा कर हरित अभियान को प्रारंभ किया. उद्धघाटनकर्ता के रूप में भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, स्कूल की प्राचार्या सुनीता राव एवं संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा उपस्थित थे.
उद्घाटनकर्ता दिनेश कुमार ने बताया कि शौर्य संस्था द्वारा समाज हित में नियमित नये कार्य किये जा रहे हैं. गर्मी में प्याऊ की सेवा उपरांत आज विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर पर्यावरण को समर्पित अपने नए अभियान “गो ग्रीन – ब्रीद क्लीन” की शुरुआत की गयी है, जिसमें वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कर 1000 पौधे लगाने का संकल्प शौर्य संस्था द्वारा लिया गया है.
संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि पृथ्वी पर बढ़ते वायु प्रदूषण व पर्यावरण पर इसके होते दुष्प्रभाव पर अंकुश लगाने के उधेश्य से शौर्य संस्था द्वारा “गो ग्रीन – ब्रीद क्लीन” अभियान को प्रारम्भ किया गया है. पेड़ लगाने से पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी व वायु में प्रदुषण की कमी आएगी और हम स्वच्छ वायु में सांस ले पाएंगे. इसके प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा लक्ष्य हैं.
पर्यावरण को समर्पित अभियान को साई स्मार्ट जूनियर स्कूल से प्रारंभ करने केलिए स्कूल की निर्देशिका व प्राचार्या सुनीता राव ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का नेतृत्व तेजिंदर सिंह जोनी ने किया व कार्यक्रम में विकास शर्मा, ओंकार सिंह, गोबु घोष, रोशन सिंह, शुभम मिश्रा, स्कूल की शिक्षिकायें एवं नन्हे बच्चे उपस्थित थे.