फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजयसभा सांसद अरुण सिंह के दिल्ली स्थित आवास में भाजपा जमशेदपुर के वरिष्ठ नेता शशि कुमार मिश्रा ने मुलाकात की. इस भाजपा नेता एवं नागरिक सुविधा मंच के संयोजक मिश्रा ने मुलाकात के दौरान महासचिव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
इसके उपरांत शशि मिश्रा ने अरुण सिंह से झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ताजा राजनीतिक मसलों पर विचार विमर्श किया. शशि मिश्रा के शिव सेना से लेकर, विश्व हिन्दू परिषद के सफर और अयोध्या राम मंदिर में हुए घटनाक्रम के राजनीतिक जीवन को सुना और काफी प्रभावित हुए. अरुण सिंह ने शशि मिश्रा को आश्वसत किया कि झारखंड दौरे का मौका मिलने पर वह उनसे मिलने जरूर आएंगे. शशि मिश्रा ने बताया कि झारखंड में आगामी चुनाव में बीजेपी डबल इंजन के साथ विजयी पटाका चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब झारखंड की भ्रष्ट हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य भाजपा कार्यकर्त्ता करेंगे.