हर हाल में हो गरीबों की सेवा : रघुवर दास
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में श्री श्री शीतला भवन/मंदिर की वार्षिक आमसभा का आयोजन भवन परिसर में सम्पन्न हुई. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास शामिल हुए. अध्यक्ष गुरुव साहू ने स्वागत भाषण के माध्यम से आगत अतिथियो का अभिवादन किया. सचिव रवि शंकर पंडित ने तीन वर्षों का प्रतिवेदन आम सभा में प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष जगदेव साहू ने तीन वर्षों का आय व्यय का लेखा जोखा ऑडिट रिपोर्ट के साथ पेश किया, जिसका ध्वनिमत से उपहस्ति लोगो ने अनुमोदन कर पारित किया.
तदोपरांत नई कमिटी का चुनाव किया गया, जिसमें पवन अग्रवाल को आम सहमति से नए अध्यक्ष का दायित्व दिया गया, जबकि निवर्तमान अध्यक्ष गुरुव साहू का संरक्षक बनाया गया.
रघुबर दास को पुनः शीतला भवन/मंदिर का मुख्य संरक्षक बनाया गया. सर्वविदित है कि राज्यपाल बनने का बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था.
अंत में रघुबर दास ने अपने संबोधन में कहा कि हर हाल में समाज के गरीब से गरीब लोगों का सेवा होनी चाहिए काफी संघर्ष के उपरांत मंदिर/हाल का निर्माण समाज के लोगो ने सेवा के उद्देश्य से इसका निर्माण कराया. उस समय बीस रुपए के लॉटरी टिकट बिक्री कर कोष जमा कर सामाजिक सोच के तरह निर्माण किया गया था. कम से कम दर पर लोगो को इसका लाफ मिलते रहना चाहिए. गरीब भी अपनी बेटी की शादी वातानुकूलित हॉल में कर सके इसी उद्देश्य से इसका नवनिर्माण किया गया है.
हमारा उद्देश्य कोष जमा करना नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इसका समुचित और बेहतर लाफ मिले इस दिशा में कार्य किए जाने की जरूरत है. दास ने पुराने कमिटी के कार्यों की सराहना करते हुए नई कमिटी को शुभकामनाएं दी. पंकज सिंह ऑडिटर को सम्मानित भी किया.
मंदिर के स्थापना काल के सदस्य कृष्णा साहू के निधन पर दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. अंत में संतु बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर अनचितमन गुप्ता, चंद्रशेखर मिश्रा, रंजीत सिंह, विशुन कायर्थो, दिलीप साहू, गौतम दुबे, बापी चक्रबर्ती, राम नगीना यादव, अरुण मिश्रा, उमेश साहू, शशिप्रभा दीक्षित, संजना साहू, नागेंद्र राय, राम बाबू तिवारी, बाबू यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.