फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए करोड़ों खर्च कर सेकेंड एंट्री गेट का निर्माण किया गया. यात्रियों की सुविधा अनुसार रेल ने जो सोचा वह किया भी. भविष्य में भी यहां कई योजनाएं प्रफुल्लित होने वाली है, लेकिन यहां गेट के बाहर स्टेशन के दुकानदार रात को महफिल सजवाते हैं, जो यात्रियों के लिए कभी भी आफत बन सकती है.

बुधवार रात की यह तस्वीर फतेह लाइव के हाथ लगी है. जहां आउट गेट के बाहर एक दुकान के सामने किस तरह महफिल सजी हुई है, यह देख सकते हैं. यहां रात भर जुआ भी चलता है. दिन रात यहां से कई बार बर्मामाइंस थाना पुलिस गुजरती है. गेट के अंदर भी प्रशासन की व्यवस्था है, लेकिन यात्रियों की किसी को कोई परवाह नहीं है.

सार्वजनिक स्थल पर ये महफिल सजाने का जिम्मेदार कौन है. यह सवाल बहुत बड़ा है. रात होते ही यहां बाहरी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. यह जमावड़ा कौन लगवा रहा है. इन कारणों को खंगालने से बहुत सारी बातें सामने आती है, खैर यह अड्डाबाजी आम यात्रियों को नागवार लगती हैं, जिसे देखने ना तो स्थानीय पुलिस और ना ही रेल प्रशासन आती है? या कहा जाये कि सब देखकर भी आंख बंद किये हुए हैं?

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version