पानी और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
फ़तेह लाइव,डेस्क
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर आयोजित एनडीए के घटक दलों की बैठक में यह तय हुआ कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में विकास की योजनाओं को लागू करने के लिए समन्वय होकर कार्य किया जाएगा। इस बैठक में यह भी तय हुआ कि बरसात आने के पहले बड़े नालों की सफाई और उड़ाही का कार्य किया जाएगा।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि बैठक में क्षेत्र के विकास से संबंधित कोई भी कार्य हो, एनडीए के घटक दलों में आपसी समन्वय होना चाहिए। जितने भी घटक दलों के लोग हैं, सभी को विश्वास में लेकर ही काम होना चाहिए। घटक दलों के लोगों के साथ हफ्ते में एक बार बारी-बारी से सभी मंडलों में बैठें और चर्चा करें। मंडलों में ही समन्वय स्तर पर काम हो ताकि जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।
बैठक में पानी और साफ-सफाई की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई। मानगो में साफ-सफाई और पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही हैं। पानी की समस्या के बारे में बैठक में यह बताया गया कि इससे पहले के 5-10 वर्षों में जो पाइप लाइन बिछायी गई है, उसे बिछाने में नियमों को ताक पर रख दिया गया। सप्लाई लाइन और मेन राइजिंग लाइन में कोई तारतम्य नहीं है। कहीं मेन लाइन नीचे है तो सप्लाई लाइन तीन फुट ऊपर है। इससे मोहल्लों में पानी जा ही नहीं रहा है। जितने वाल्ब लगे हुए हैं, उन सभी को एक बार खोल कर टीक कराने का निर्देश भी श्री राय ने बैठक में दिया। नीचे के इलाके में पानी बहुत ज्यादा चला जा रहा है और ऊपर के इलाकों में पानी पहुंच नहीं रहा है।
बैठक में यह तय हुआ कि क्षेत्र से जो भी समस्याएं आएंगी, या अगर कोई विकास से संबंधित सुझाव आएंगे, तो उन पर भी मुकम्मल ध्यान दिया जाएगा। इस संबंध में सभी मंडलों को इसकी जानकारी होनी चाहिए और सभी घटक दल (जनता दल यूनाइटेड, भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी) आपसी संपर्क में रहते हुए इन चीजों को देखेंगे। बैठक में आशुतोष राय, नीरज सिंह, मुकुल मिश्रा, मुन्ना सिंह, राजीव सिंह, रवींद्र सिंह सिसौदिया, विनोद राय, फातिमा शाहीन, पवन सिंह, निसार अहमद, पिंटू सिंह (लोजपा), सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, संजीव मुखर्जी, संतोष भगत, लालू गौड़, प्रवीण सिंह, दीपक गौड़ आदि मौजूद रहे।