फतेह लाइव, रिपोर्टर.
देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक श्राची ग्रुप जमशेदपुर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना पर काम कर रहा है. कंपनी का उद्देश्य है कि जमशेदपुर और उसके अस्स पास के क्षेत्र में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे स्टेडियम, प्ले ग्राउंड और हॉस्टल तैयार किये जाएँ. श्राची ग्रुप ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए टेनिस खिलाडी लीएंडर पेस और क्रिकटर संदीप पाटिल से भी करार किया है जो कंपनी को कोलकाता और बंगाल अन्य क्षेत्रों में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मदद करेंगे.
श्राची ग्रुप की निदेशक पूनम थरार ने बताया कि रियल एस्टेट क्षेत्र के क्षेत्र में श्राची ग्रुप ने अलग पहचान हासिल की है. इसी के तहत कंपनी कोलकाता समेत बंगाल के अलग अलग शहरों में हाउसिंग और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है. इसी क्रम में जमशेदपुर में कंपनी खेल की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में भी पहल करना चाहती है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को झारखण्ड का ‘स्पोर्ट्स कैपिटल’ कहा जाता है. हम और अधिक आधुनिक सुविधा लाना चाहते है. इससे स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को भी मदद मिलेगी और खेल का नया इको सिस्टम तैयार होगा.
श्राची ग्रुप ने मानगो के पारडीह रोड पर स्थित श्राची ग्रीन्स प्रोजेक्ट के जरिये जमशेदपुर में एक विशेष पहचान हासिल की है. यह प्रोजेक्ट 8.14 एकड़ में फैला हुआ है. 7.2 एकड़ भूमि का उपयोग आवास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा, बाकी को व्यावसायिक उपयोग के लिए रखा गया है। इस प्रोजेक्ट को 10 दिसंबर 2025 तक पूरा करने की योजना है.
श्राची ग्रुप की निदेशक पूनम थरार ने बताया कि श्राची ग्रीन्स प्रोजेक्ट को जमशेदपुर के लोगों ने काफी समर्थन दिया है. इसी से उत्साहित होकर कंपनी अब स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी प्रवेश करने की योजना बना रही है.
थरार ने कहा कि “हमारा प्रोजेक्ट जमशेदपुर की लोगों की सुविधा को प्राथमिकता के रूप में डिजाइन किया गया है और यह न केवल जीवनशैली की गुणवत्ता में उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करेगा, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए विस्तृत और शानदार ढंग से रखी गई योजना में भी उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेगा.