जमशेदपुर।

आपकी अपनी चहेती सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) ने एक और पुनीत कार्य को अंजाम तक पहुंचाया. इस बार एक और निर्धन असहाय परिवार की मदद की. मामला गम्हरिया स्टेशन निवासी मंडली पुत्री सुकुरमानी गोप का है. पिछली बरसात में गोप लघुशंका करने दीवाल के सामने बैठी थी. जैसे ही उठने गई, पूरा दीवाल जो इट और मिट्टी से जोड़ी हुई थी.

उनके पैर पर गिर गई, जिससे बायां पैर में गंभीर चोट लगी. हल्का फुल्का इलाज कराकर घर लाया गया. फिर पैसा जुगाड़ कर पैर का ऑपरेशन कराने की बात कर घर लौटी. वक़्त गुजरता गया, दर्द अपनी हद पार करता गया. साल भर होते होते पैर सड़ गया. बदबू आने लगी. हालात के गंभीरता को देखते हुए कुछ पैसे लेकर आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में डॉक्टर ज्ञान प्रकाश जायसवाल के पास दिखाया गया. अब भी इलाज में बाधा पैसा था. इसी बीच डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने परिजनों को मंडली से संपर्क करने को कहा.

मामला मंडली संरक्षक तक डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने पोहुचाया और मंडली सदस्य सुशांत देव दत्ता ने मामले को मंडली में दर्ज कराया. मामले को देखने शिवा नर्सिंग होम तक पहुंची मंडली टीम भी अपने आंसू नहीं रोक सकी. दर्द से कहराती मंडली पुत्री को देखा. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत इलाज के लिए आगे बढ़ी टीम मंडली और मंडली के पहल को देख डॉक्टर ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने अपना फीस नहीं लेने की बात कही.

संपूर्ण इलाज कराकर सोमवार को छुट्टी कराकर मंडली पुत्री को अपने एम्बुलेंस से घर तक मंडली ने पहुंचाया. इस पूरे पक्रिया में मंडली की और से 18860/- (आठरा हजार आठ सौ) रुपया खर्च किया गया. इस मामले में मंडली संरक्षक देबब्रतो घोष के साथ अहम भूमिका में रहे मंटू सिंह मोदक, सुधीर नायक, बिस्वजीत नंदी, गौरंगो धर, रतन सिंह मुंडा आदि ने सहयोग किया. मंडली पुत्री जल्द स्वास्थ लाभ कर अपने दैनिक जीवन में वापसी करे, ऐसी कामना की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version