फतेह लाइव, रिपोर्टर।










सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) ने फिर एक कैंसर पीड़ित के सहयोग हेतु आर्थिक मदद लेकर आगे आयी।
मामल इस बार 4 साल के मंडली पुत्र मास्टर अयांश दास का है जो ब्लड कैंसर जैसे असाध्य रोग से 3 साल की उम्र से लड़ रहा है। मौजूदा समय में पिछले 3 महीने से सीएमसी वेल्लोर में इलाजरत है। हमारे अयांश एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार से नाता रखता। इस बीमारी का पता चलते परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। बीमारी का इलाज तो बीमारी ला पता लगते लगते सारा जमा पूंजी ख़तम। इलाज में आड़े आयी वहीं पैसा और उसके अभाव में माता पिता को ढंग से तीन टाईम ला खाना भी नसीब नही। विजय नगर, स्टेशन रोड, गम्हरिया के रहने वाले है मास्टर अयांश। पिता संजय दास और सूरज प्रधान मंडली सचिव उज्ज्वल घोष जी के संपर्क में आए और मंडली सचिव द्वारा मामले कि गंभीरता और बच्छे के भविष्य का सोचते हुए मंडली के समक्ष बात को रख आगे आर्थिक मदद के लिए निवेदन रक्खे।
मामला फिर कैंसर का और मंडली कैंसर जैसे असाध्य रोग के लिए सदेब तत्पर। मंडली तुरंत हरकत में आयी और मामले को मंडली के समक्ष रख आर्थिक सहयोग अपने सदस्यों से प्राप्त कर आज गम्हरिया स्टेशन रोड, विजय नगर स्थित उनके घर जाकर मास्टर अयांश के पिता दास को आगे के इलाज के लिए 75000/-(पचहत्तर हजार रूपए की आर्थिक मदद पोहुचा आयी। इस समय इस परिवार के लिए एक रुपया भी काफी मायने रखता है। इस पुनीत कार्य में मंडली संरक्षक के साथ उज्ज्वल घोष, विनय चन्द्र दास, मानिक गोराई, देवब्रत कुशवाहा, अमित कुमार, मंटू सिंह मोदक, गौरंगो धर, संजय दास आदि ने सहयोग किया।