श्री गुरु हरकिशन जी महाराज के प्रकाश दिहाड़े पर जुटी 300 संगत, नए प्रधान ने की ऐतिहासिक घोषणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
(अर्थात श्री गुरु हरकिशन जी का नाम जपने से सारे दुख दूर हो जाते हैं…) जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा में सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहेब का प्रकाश दिहाड़ा नए प्रधान सतबीर सिंह सत्ते की अध्यक्षता में हर्षोल्लास व आस्था के साथ मनाया गया. सुबह स्त्री सत्संग सभा ने श्री सुखमणि साहेब के पाठ किये. गुरवाणी कीर्तन की अमृत वर्षा भी की. संध्या वेला भी विशेष आयोजन किया गया था. इस दौरान संगत के बीच खीर पुढ़े का अटूट लंगर वितरित किया गया. इलाके की करीब तीन सौ की संख्या में दरबार में हाजरियां भरी और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.
प्रधान सतबीर सिंह सत्ते ने मौके से संगत को सम्बोधित किया. उन्होंने सिख स्त्री सत्संग सभा और सिख नौजवान सभा के लिए यह घोषणा की, कि अपने सिखों की विरासत से जुड़े हर गुरुओं के प्रकाश दिवस, शहीदी दिवस साथ ही सिख इतिहास को जीवित रखने के लिए सिख शहीदों की याद में वह कार्यक्रम करते रहें. कमेटी उन्हें पूरा सहयोग करेगी. साथ ही उन्होंने संगत को प्रकाश दिवस की बधाई भी दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी कमेटी, एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई. यह जानकारी प्रेस प्रवक्ता रॉकी सिंह ने दी.
रंजीत बने सिख नौजवान सभा के प्रधान
इधर एक अन्य कार्यक्रम के तहत रंजीत सिंह को सिख नौजवान सभा का प्रधान चुना गया है. उन्होंने इलाके के युवा वर्ग को गुरु घर से जोड़ने का प्रण लिया है. उन्हें ट्रस्टी रंजीत सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, सतबीर सिंह ने सरोपा देकर सम्मानित किया. उनके प्रधान बनने से युवाओं में हर्ष है.