- 20 से 27 जुलाई तक होगा अष्ट दिवसीय कथा कार्यक्रम, आचार्य विनय कांत त्रिपाठी करेंगे शिव महिमा का वर्णन
- श्रावण मास में शिव महापुराण कथा से होगा वातावरण भक्तिमय
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित श्री राजस्थान शिवमंदिर अपने स्थापना के 100 वर्षों के पावन अवसर पर शताब्दी समारोह की भव्य शुरुआत कर रहा है. इस श्रृंखला की पहली कड़ी के रूप में 20 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक अष्ट दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन मंदिर परिसर में नवनिर्मित वातानुकूलित सभागार ‘नारायणम’ में संपन्न होगा. इस अवसर पर देश के ख्यातिप्राप्त कथा वाचक विप्र गौरव, वृंदावन निवासी आचार्य विनय कांत त्रिपाठी प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शिव महापुराण की अमृतमयी कथा का रसपान कराएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बहन को गोद दी गई बच्ची को छोटी बहन और पति ने छीना, कार की कर रहे डिमांड, डीसी से न्याय की गुहार
शताब्दी वर्ष के पहले आयोजन में श्रद्धा और भक्ति का संगम
मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालु भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन श्रावण मास में आकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें और जीवन को धन्य बनाएं. शताब्दी वर्ष के इस प्रथम आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह है. आयोजन को भव्य और आध्यात्मिक रूप देने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर परिसर को सुंदर ढंग से सजाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु दिव्य सत्संग का गहन अनुभव ले सकें. मंदिर समिति ने सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया है.