फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों द्वारा बाइक खरीददारों के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. साकची थाना में 20 से अधिक लोगों ने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़ितों का आरोप है कि उन्होंने नगद भुगतान कर बाइक खरीदी थी, लेकिन अब एक साल बाद उन्हें बैंक से किस्त चुकाने का नोटिस भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़े : Road Accident : बोकारो थर्मल कार्मेल स्कूल के पास कार और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जप्त

गम्हरिया निवासी अमित कुमार शर्मा समेत अनुप, सुभाष और अन्य लोगों ने बताया कि उन्होंने श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों दीपक, जगजीत सिंह और मेराज हसनैन को नगद रूप से करीब 93 हजार रुपये दिए थे. कर्मचारियों ने साकची जुबिली पार्क गेट के पास बुलाकर उन्हें बाइक की डिलीवरी दी. यह कहा गया कि बाइक पूरी तरह कैश में खरीदी गई है और आगे किसी भी प्रकार की किश्त नहीं देनी होगी, लेकिन अब एक साल बाद बैंक से नोटिस आया है कि उक्त बाइक किस्तों पर ली गई है और उन्हें अब हर महीने किश्त चुकानी होगी.

पीड़ितों का आरोप है कि श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों ने नगद राशि बैंक में जमा करने के बजाय उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर केवल आंशिक डाउनपेमेंट की और बाकी राशि पर लोन चलाया गया.
पुलिस ने पीड़ितों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद श्रीराम फाइनेंस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version