फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने की खुशी में जुगसलाई मंडल की ओर से सिख भाजपा नेता तरविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। यह पल जमशेदपुर की जनता और समस्त झारखंडवासियों के लिए गौरव और हर्ष का पल है। आजादी के बाद पहली बार कोई गैर-कांग्रेसी नेता ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने ‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है, और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीसरी बार विश्वास प्रकट किया है। भाजपा नेताओं ने जमशेदपुरवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन सिख नेताओं पर टिप्पणी की, जो लोस चुनाव में एक पार्टी विशेष का झंडा ढो रहे थे। भाटिया ने कहा कि चुनाव जनता ने अपना जवाब दे दिया है. अब सिख नेताओं को धर्म के कार्यों को आगे बढ़ाना चाहिए और एक दूसरे पर टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए.