Aismjwa का जिला अध्यक्ष बनने पर भी जताई खुशी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जुगसलाई भाजपा मंडल के सिख नेता एवं समाजसेवी तरविंदर भाटिया ने मंगलवार देर रात *फतेह लाइव* के मुख्य संपादक चरणजीत सिंह को बधाई दी. भाटिया ने इसके साथ ही चरणजीत सिंह को Aismjwa का शहरी अध्यक्ष बनने पर भी खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो वन विभाग के कार्यालय में हरवे हथियार से लैस होकर किया प्रदर्शन, जानें कारण, देखें – Video

भाटिया के अनुसार चरणजीत सिंह कड़ी मेहनत से न्यूज पोर्टल का संचालन कर रहे हैं, जिसकी छाप देश विदेश में भी है. न्यूज पोर्टल में प्रसारित होने वाले खबरों को भी ऐसा परोसा जाता है कि बिना पढ़े दिन व्यतीत नहीं होता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version