फटेह लाइव, रिपोर्टर.

पिछले दिनों जंगली सूअर मारने के आरोप में वन विभाग की टीम ने दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी से डांटू सिंह को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर मंगलवार को दलमा वन क्षेत्र प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले चांडिल, नीमडीह, पटमदा, एमजीएम और बोड़ाम प्रखंड के हजारों आदिवासी- मूलवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक हरवे- हथियार से लैस होकर मानगो स्थित वन विभाग के कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीण डांटू सिंह की रिहाई करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों के प्रदर्शन की वजह से मानगो मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी। ग्रामीणों ने बताया कि डांटू सिंह निर्दोष हैं उन्हें झूठे मामले में फसाया गया है। जबतक उनकी रिहाई नहीं होती ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : इनर व्हील क्लब ने हुरलुंग में किया पौधारोपण

वन विभाग के आश्वासन के बाद हटा जाम

इधर, घेराव के बाद रेंजर दिनेश चंद्रा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया पर ग्रामीण डांटू की रिहाई की बात पर अड़े रहे। हालांकि दिनेश रंजन के उचित जांच के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने घेराव खत्म किया। ग्रामीणों ने आधे घंटे तक कार्यालय को घेरे रखा। रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि जंगली सूअर मारने के आरोप में 5 जून को डांटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। विभाग द्वारा जांच कर जल्द से जल्द जांच प्रतिवेदन समर्पित कर दिया जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version