जमशेदपुर।
गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को नमन करते हुए नामदा बस्ती नानक नगर के समीप समूह सिख संगत के रंजीत सिंह और उनके युवा साथियों के द्वारा छबील लगा कर ठंडे शरबत और चने की सेवा की गई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे. सर्वप्रथम ग्रंथि के द्वारा अरदास कर गुरु महाराज को सेवा समर्पित की गई.
उसके बाद गुरु प्यारे संगत की सेवा की गई. दिनेश कुमार ने कहा की सिख संगत की सेवा भावना से सभी अवगत है. भीषण गर्मी में की गई जल सेवा मानवता की सेवा का प्रमुख हिस्सा है. जमशेदपुर शहर के जागरूक सिख संगत जगह जगह, विभिन्न स्थानों पर प्रत्येक दिन ठंडे शरबत और चना की सेवा कर रही है और साध संगत जो निजी कार्य से या अपने ड्यूटी या अन्य किसी कार्य से घर से बाहर निकले है. वैसे समूह संगत की सेवा की जा रही है, जो ईश्वरीय कार्य है.
आज के सेवा कार्य में विशेष रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, प्रोबिर चटर्जी राणा, धीरज पासवान, अमीश अग्रवाल, बंटी सिंह, उपस्थित थे.
आयोजन समिति के रूप में अपनी देने वालो में रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, जसबीर सिंह, पीजूश पॉल, प्रकाश महानंद , बब्बू कालू, राजू, देबजीत, राजबीर, राजू, कुंडू बाबू मंगू , बाबई, पापई, जगजोत सिंह नमनदीप सिंह, राहुल सोनू आदि उपस्थित थे.