शुक्रवार को निवास स्थान से निकलेगी अंतिम यात्रा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिख नौजवान सभा संतकुटिया के प्रधान जगप्रीत सिंह की दादी ज्ञान कौर (85 वर्ष) का निधन गुरुवार को उनके जवाहरनगर निवास पर हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार थी. जगप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा उनके जवाहरनगर निवास से शुक्रवार सुबह 11 बजे स्वर्णरेखा घाट के लिए निकलेगी. वहीं 11 मार्च को उनके घर पर अखंड पाठ रखाया जाएगा.
अंतिम अरदास 13 मार्च को होगी. उनके निधन पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, आग़ाज़ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, मलविंदर सिंह, गुरबचन सिंह राजू, सिमरन भाटिया, फतेह लाइव के संपादक चरणजीत सिंह ने दुःख व्यक्त किया है.