फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सिख संगत की धार्मिक आस्था देखने लायक होती है. एक मंच पर संगत कभी कोई धार्मिक यात्रा हो तो उसे चूकना नहीं चाहती. कई सामाजिक लोगों में धार्मिक यात्रा कराने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को भगत सिंह फैंस क्लब सेवा कर्म से सिख संगत का धार्मिक जत्था गुरु घर के दर्शनों के लिए रात 9:00 बजे जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना होगा, जो दिनांक 16 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे अकाल तख्त श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचेगा.
डेढ़ सौ श्रद्धालुओं का जत्था श्री गुरु रामदास जी की पावन धरती के दर्शन करने के बाद तख्त श्री केसगढ़ साहिब आनंदपुर में दर्शन करने के लिए जायेंगे. इसके बाद श्री मणिकरण साहिब हिमाचल प्रदेश के दर्शन करते हुए तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के दर्शन करते हुए जमशेदपुर वापस आएगा.
सूचना प्राप्त करने वाली सारी साथ संगत से अनुरोध है की सोमवार रात 8:30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचकर जत्था रवाना करने की सेवा में सहभागी बने. इस धार्मिक यात्रा की सारी जिम्मेदारी भगत सिंह फैंस क्लब के अध्यक्ष सरदार करमजीत सिंह कम्मा, संरक्षक परमजीत सिंह एवं मान सिंह खंडे, हैप्पी सिंह, रंजीत सिंह कालू, जसपाल सिंह गोल्डी, विक्की सिंह एवं उनके अन्य समर्पित सदस्यों की होगी. रंगरेटा महासभा की ओर से हरजिंदर सिंह रिंकू एवं बलबीर सिंह बिट्टू का भी सहयोग सदस्य के साथ बना रहेगा. कम्मे ने बताया कि गत साल यह सेवा कार्य की शुरुआत की थी. वह संगत को नांदेड़ साहेब लेकर गए थे. इसके अलावा चंद्रकोणा साहेब के दर्शन करा चुके हैं. वाहेगुरु जब तक सेवा लेंगे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.