फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































कीताडीह सिख स्त्री सभा ने रविवार को शहीद बाबा दीप सिंह का प्रकाश दिहाड़ा मनाया. इस अवसर पर महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया था. कीर्तन दरबार में भाई जसविंदर सिंह गोल्डी, भाई साहब भाई हरमीत सिंह और अकाल गुरमत स्टडी ढाढी जत्था ने गुरबाणी शब्द कीर्तन और बाबा दीप सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला.
बाबा दीप सिंह के प्रकाश पर को लेकर 23 तारीख को अखंड पाठ गुरुद्वारा में रखा गया था, जिसका आज सुबह ग्रंथी किशन सिंह ने समापन किया. उसके बाद हुकुमनामा लिया गया. इसके बाद कीर्तन दरबार सजा. कीर्तन दरबार में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर और चेयरमैन बीबी कमलजीत कौर, सुखजीत कौर ने हाजिरी भरी. कमेटी की प्रधान रविंद्र कौर को प्रधान मनजीत कौर और चेयरमैन अमरजीत कौर ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
वहीं दूसरी ओर कमलजीत और सुखजीत कौर को मीत प्रधान कमलजीत कौर, बबली, मोनी, दलजीत कौर ऊर्फ रज्जी ने मिलकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के समापन के बाद सरबत के भले की अरदास की गई. उसके बाद गुरु का अटूट लंगर बांटा गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, चेयरमैन गुरमेल सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रतन सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव मनमोहन सिंह, गुरमीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह बिल्ला, गुरदीप सिंह सोढ़ी समेत सिख नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह और पूरी टीम का सराहनीय सहयोग रहा.