पुनः भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाई

जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी का पुनः राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर सिख समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाक़ात कर शुक्रवार को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ा कर एवं पुष्प गुच्छ देकर सभी ने उनका अभिनंदन किया।

सभी ने हर्ष जताते हुए कहा कि रघुवर दास निरंतर सिख समाज के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़े रहते हैं। पूर्वी विधानसभा के अधीन विधायक रहते हुए उन्होंने प्रत्येक गुरुद्वारा में विकास के कार्य किए हैं, जो इनके सिख धर्म के प्रति लगाव को दर्शाता है। वे हमेशा समाज के लोगो के सुख-दुख में खड़े रहते हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में सरदार जसवंत सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, अमरजीत सिंह राजा, संदीप सिंह, अवतार सिंह, सविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, बिक्रम सिंह, पाल सिंह, शक्ति सिंह, कुलवंत सिंह एवं अन्य उपास्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version