फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू के मामले में उठ रहे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑल सिख कांग्रेस नेता परविंदर सिंह ने कहा है कि यह जो मामला है पूरी तरीके से राजनीति से प्रेरित है और दो राजनीतिक पार्टियों का अंदरूनी मामला है. शुद्ध रूप से इसमें राजनीति हो रही है और मेरी गुजारिश है, इसमें सिख समाज को ना घसीटा जाए और खासकर सिखों की पगड़ी का हवाला ना दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह हमारे सम्मान का विषय है.

यह भी पढ़े :Jamshedpur : कोल्हान प्रमंडल में 23 सितंबर से भाजपा करेगी परिवर्तन यात्रा का आगाज, “ना सहेंगे, ना कहेंगे, बदल कर रहेंगे” के संकल्प के साथ कोल्हान में 1100 किमी की होगी यात्रा 

उसको किसी की राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा, जिससे हमारी आस्था आहत हो. मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से भी अपील करूंगा कि वह अपनी राजनीति करें, मगर राजनीति कर सिखों को न घसीटे. रवनीत सिंह बिट्टू एक राजनीतिक दल का व्यक्ति है और जो घटना हो रही है. उसके गलत बयान के कारण और उसे बयान से सिख समर्थन नहीं करता और जो मंत्री द्वारा की गई घटना है. वह भी शुद्ध रूप से राजनीतिक विषय है.

वहीं इस मामले का समर्थन झारखंड सिख समन्वय समिति के संरक्षक एवं सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने किया है. मुखे ने भी बयान देते हुए कहा है कि जमशेदपुर में जो हालात बनाये जा रहे हैं, उससे वह आहत हैं. सिखों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. बन्ना गुप्ता ने अपने राजनीति घटनाक्रम में एक फोटो को आग लगाई है, उस व्यक्ति की फोटो को कुचलकर अपनी प्रतिद्वन्दवी पार्टी का विरोध दर्ज किया है. सिखों से अपील करता हूं कि वह इसे तूल ना दें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version