फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मजदूर दिवस पर जमशेदपुर के तमाम मजदूर यूनियनों की ओर से बुधवार को रैली निकाली गई. रैली आदित्यपुर, बिष्टुपुर, गोलमुरी होते हुए टाटा वर्कर्स यूनियन पहुंची. इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गोलमुरी मंदिर के प्रांगण में यूनियन के पदाधिकारी टेल्को वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह तोते, टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट राकेशेश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे आदि को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान लौहनगरी में 45 डिग्री की तपती गर्मी में यात्रा को ठंडक पहुंचाने के लिए कमेटी की ओर से लस्सी का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विभिन्न श्रम संगठनों ने मजदूर दिवस पर निकाली रैली

इस आयोजन में ये लोग हुए शामिल

इस आयोजन में मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह बिल्ला, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, गोलमुरी अखाड़ा बजरंगबली मंदिर के अध्यक्ष मनोज सिंह खत्री, सुरेंद्र सिंह शिंदे, कुलवंत सिंह पहलवान, नवदीप सिंह नवी, परविंदरजीत सिंह, कुलदीप सिंह ज्ञानी, अवतार सिंह सोखी, सविंदर सिंह लादेन, कमल अग्रवाल, सरताज सिंह ताजा, विनोद सिंह खत्री, जसपाल सिंह, शंकर अग्रवाल उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version