फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में मजदूर दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रम संगठनों द्वारा मजदूर हित के आवाहन को लेकर विशाल रैलियां निकाली गई. मजदूर नेताओं की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में मजदूर इन रैलियों में शामिल होकर मजदूर हित में आवाज़ बुलंद किया. बारीगोरा क्षेत्र से ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र से विशाल रैली निकाली गई. सभी ने यहाँ मजदूर हित में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इंटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि आज ही के दिन मजदूरों का आंदोलन रंग लाया था और मजदूरों ने आठ घंटे के ड्यूटी का नियम बना था.  तब से 1 मई को मजदूर मनाया जाता है, लेकिन वर्तमान में देश की केंद्र सरकार 12 घंटों का शिफ्ट लाकर मजदूरों के अधिकारों का हनन करने का प्रयास कर रही है जिसके खिलाफ भी आवाज बुलंद किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सिदगोड़ा में 36 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, पूर्व में भी जा चुके है जेल

एकजुट होकर ही मजदूर हित की रक्षा कर पाएंगे – राकेश्वर पांडेय

वहीँ दूसरी ओर इंटक के तत्वावधान में भी विशाल रैली निकाली गई जो बिष्टुपुर से निकलकर विभिन्न इलाकों से होते हुए टेल्को पहँची. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा कि आज के दिवस को मनाकर हम मजदूरों को एकजुट करने का प्रयास करते हैं. चुंकि मजदूरों के एकजुटता में ही बल है. सभी एकजुट होकर ही मजदूर हित की रक्षा कर पाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version