फतेह लाइव, रिपोर्टर

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में लगातार सफलता मिल रही है. एक बार फिर पुलिस ने सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से 36 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भुइयांडीह हरिजन बस्ती और ग्वालाबस्ती पार्क के पास छापेमारी के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमे अमित कुमार चौधरी, मल्ला रेड्डी अभिषेक और रितेश जायसवाल शामिल थे जबकि उसका साथी सुमित मुखी मौके से फरार हो गया.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया जबकि फरार हुए सुमित के घर तलाशी के दौरान नकद बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपियों ke पास से 31 हजार रुपए नकद भी बरामद किए है.
पुलिस जांच कर रही है कि ब्राउन शुगर किससे और कहां से लेकर आते थे. गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी जेल आ चुके हैं फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version