फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह कल्याणनगर में एक मई की रात किराना दुकानदार छविलाल लोहार (44) की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी रूबी लोहार और उसके प्रेमी जितेंद्र महतो उर्फ जितेन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पुलिस के समक्ष गुनाह कबूल कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : लोयोला स्कूल ने विशेष सम्मान समारोह में राष्ट्रीय टॉपर शाम्भवी जायसवाल का किया सम्मान
शराब के नशे में मारपीट करता था पति, इसलिए रास्ते से हटाया
पुलिस पूछताछ में रूबी लोहार ने खुलासा किया कि उसका पति शराब का आदी था और अकसर घर में मारपीट करता था. इसी वजह से वह अपने प्रेमी जितेंद्र महतो के संपर्क में आई. डेढ़ साल पहले दोनों की पहचान हुई थी और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए.
प्रेमी भी करना चाहता था शादी
जितेंद्र शादी करना चाहता था, जिसके चलते दोनों ने मिलकर छविलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. घटना की रात दोनों ने मिलकर प्लास से छविलाल के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दिया.
घटना के बाद हथियार को स्वर्णरेखा नदी में फेंका
वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार को सुवर्णरेखा नदी में फेंक दिया गया. हालांकि, पुलिस अभी तक प्लास बरामद नहीं कर सकी है. लेकिन पुलिस ने रूबी लोहार का मोबाइल जब्त कर लिया है और जितेंद्र के घर से खून से सनी जींस भी बरामद की है, जिसे वारदात के समय उसने पहना था.
बाथरूम से मिले खून से छने कपड़े, दाग मिटाने की हुई थी कोशिश
छविलाल के घर के बाथरूम से उसकी पत्नी के खून लगे कपड़े भी मिले हैं, जिन्हें मिटाने की कोशिश की गई थी. पुलिस के अनुसार, एक मई की रात रूबी ने पहले पति को शराब पिलाई और फिर प्रेमी को फोन कर घर बुलाया. दोनों ने मिलकर छविलाल की हत्या कर दी.
दो मई की सुबह छविलाल का शव बिस्तर में मिला था
गौरतलब है कि दो मई की सुबह कल्याणनगर बी ब्लॉक में छविलाल लोहार का शव कमरे में खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला था. इस मामले में मृतक के बड़े भाई संतोष लोहार ने सीतारामडेरा थाना में रूबी लोहार और अन्य के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.