फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर शहर में योग को एक नया आयाम देनेवाले व कई अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीतने वाले योग गुरु अंशु सरकार की धर्मपत्नी स्मिकि सरकार ने नेपाल के राजधानी काठमांडू में आयोजित 13वीं साउथ एशिया योगसना चैंपियनशिप की महिला श्रेणी (वीमेंस ग्रुप) में गोल्ड जीतकर लौहनगरी सहित पूरे झारखंड के मान बढ़ाया. वहीं अंशु सरकार ने भी उसी प्रतियोगिता में ”साउथ एशिया योगी श्रेष्ठ अवार्ड-2023” प्राप्त कर अपनी श्रेष्ठता पुनः सिद्ध की.
उक्त प्रतियोगिता 26 अगस्त, 2023 को योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ एशिया और योगा ओ संस्कृति कला केन्द्रम की ओर से आयोजित हुआ. इसमे कुल 364 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमे सरकार दंपति को उक्त सम्मान व अवार्ड प्राप्त हुआ. उन दोनों को आयोजक मंडली के अध्यक्ष योगी महेंद्र भाई भट्टराज व महासचिव डॉ जीत शंकर नाथ ने प्रदान किया. मौके पर नेपाल योगा कॉउंसिल के महासचिव चूड़ामणि खरकी, डॉ लोकनाथ नाथ सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.