फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर का पारा 45 पार हो गया है. चिलचिलाती धूप में आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए शहर की सामाजिक संस्था अमिय चरण खुंटिया सेवा संस्थान की ओर से साकची गोल चक्कर में ठंडा जल व शरबत लोगों के बीच बांटी गई. संस्था की इस सेवा भाव से चिलचिलाती धूप में लोगों को तो राहत जरूर मिली होगा. इस कार्य में संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों की सेवा की. संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि गर्मी को देखते हुए उनकी संस्था निरंतर इस तरह का सेवा कार्य शहर के विभिन्न चौक चौराहों में करेगी ताकि गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मजदूर दिवस पर कहीं निकला मोटरसाइकिल रैली तो कहीं नेताजी को किया गया याद