फतेह लाइव, रिपोर्टर

सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में चैती छठ पर्व के मद्देनजर रविवार को बागबेडा बडौदा घाट स्थित खरकाई नदी के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान समर्पण संस्था की पूरी टीम एवं पंचायत प्रतिनिधि संयुक्त रूप से नदी की साफ सफाई की. स्वच्छता अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान के तहत स्थानीय लोगों को नदी एवं नदी के आसपास कचरा मुक्त बनाने का संदेश भी दिया गया, ताकि नदी का पानी एवं आसपास का क्षेत्र स्वच्छ रहे.

सफाई अभियान के दौरान संस्था और पंचायत प्रतिनिधि के सदस्य.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सिटी एसपी ने देर रात अंतरजिला चेकनाका का किया औचक निरीक्षण, चुनाव को लेकर हो रही सख्ती

विदित हो कि नदी किनारे कचरों का अंबार लगे रहने के कारण स्थानीय लोगों को नहाने धोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कपड़े धोने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गंदगी के कारण संक्रामक बीमारीयों के फैलने की आशंका बनी रहती है.
इस मौके पर समर्पण संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना, कुमुद शर्मा, छवि विश्वकर्मा, मनीष शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह, भगवान साह, सुरेश, चंदन सिंह, श्रवण, गौतम, कुंदन, रोहित सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version