सरयू, मंगल, चन्द्रगुप्त, सेठी, राजीव रंजन, अनिमेष गुप्ता समेत कई गणमान्य ने दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर।
प्रख्यात समाजसेवी एवं सीजीपीसी के संरक्षक स्वर्गीय गुरदयाल सिंह भाटिया की अंतिम अरदास रविवार को बिष्टुपुर गुरुद्वारा में संपन्न हुई. उनकी अंतिम अरदास में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर समाज की ओर से गुरदयाल सिंह के सुपुत्र सुरेंद्र पाल सिंह “टीटू” को शाल भेंट कर एवं स्वर्गीय गुरुदयाल सिंह की तस्वीर देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पूर्वी के विधायक सरजू राय, सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने संबोधन में गुरदयाल सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो काम अच्छा करता है. समाज के लोग उन्हें हमेशा याद रखते हैं. आज की अंतिम अरदास कार्यक्रम में इतनी बड़ी भीड़ का होना यह दर्शाता है कि वह लोगों में कितने लोकप्रिय थे.
सरबजीत सिंह के कीर्तन से सभी हुए निहाल
स्व. गुरदयाल सिंह की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार से चल रहे श्री अखंड साहेब के पाठ की समाप्ति उपरांत विशेष कीर्तन दरबार सजा. इसमें परिवार के विशेष आग्रह पर भाई सर्बजीत सिंह पटना वाले ने संगत के दर्शन किये. मनोहर गुरवाणी को उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में जस गायन कराया. उपस्थित लोग गुरवाणी में लीन हो गए. सवा एक बजे अरदास हुई और प्रशाद के साथ गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच वितरण किया गया.
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, बिल्डर एसोसिएशन के अशोक चौधरी, अकाली दल के जत्थेदार जरनैल सिंह, रविंद्र सिंह, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, गुरनाम सिंह, सुखदेव सिंह, हरजिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, लखविंदर सिंह, रविंदर सिंह, भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के सतनाम सिंह गंभीर, पत्रकार चरणजीत सिंह, चंचल भाटिया, प्रचारक हरविंदर सिंह, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, प्रभाकर सिंह, कांग्रसी रविंदर झा, शिवकुमार शर्मा, पूर्व आईजी एवं भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह, डीएसपी अनिवेश नैथानी, मुरलीधर केडिया, मजदूर नेता परविंदर सिंह सोहल, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, इंदर सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, जगतार सिंह नागी, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, कमलजीत कौर सुखजीत कौर, सुखवंत कौर इंद्रजीत कौर रजी कौर समेत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी साथ में सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा के सभी लोग उपस्थित थे.