फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बिरसानगर जोन न. 2बी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी कोशिश संस्था के संरक्षक शिव शंकर सिंह द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक शिव शंकर सिंह द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार की समाजसेवी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे कई लोग लाभान्वित होते हैं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Hard News : वन विश्रामगार डुमरिया की नाक के नीचे लकड़ी माफिया चला रहे अपना कानून, देखें : Video

इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में कई ऐसे जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं। आर्थिक रूप से कमजोर लोग नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नही कराते क्योंकि शुरुआती परामर्श और जांच के लिए भी लोगों को निजी चिकित्सक को शुल्क देने होते हैं। लोगों के इस परेशानी को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह के द्वारा फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सकों के टीम में फिजिशियन डॉ. अरविंद कुमार, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अर्पिता कुंडू, दंत चिकित्सक डॉ. अर्पणा प्रकाश, उदय शंकर, जमाली और इस कैंप के मैनेजर बिकेश सिन्हा उपस्थित रहे। इस आयोजन से शिविर में आने वाले स्थानीय मरीज काफी खुश दिखे। इस शिविर के सही से संचालन में बबलू गोप, गौतम गोप, रत्ना साहा, श्यामल राहा, विकास डे व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version