फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामाजिक कार्यकर्ता चंचल भाटिया ने मंगलवार को एसडीएसएम ट्रस्ट द्वारा सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. एसडी सिंह की पुण्य स्मृति में एसडीएसएम स्कूल परिसर सिदगोड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्त दान किया और रक्तदाताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सूर्य मंदिर समिति ने विधायक सरयू राय पर बोला हमला, अंदर पढ़ें अध्यक्ष – महासचिव ने क्या कहा
सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने भी संयुक्त रूप से रक्तदान किया।
मौके पर दिवाकर सिंह ने चंचल भाटिया का धन्यवाद एवं आभार किया कि वो लगातार जरूरत मंद मरीज़ों के लिये प्लेटलेट्स एवं रक्तदान करते रहते हैं, जो कि निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि मौसम बदलाव के कारण जरूरतमंद की कतार बढ़ती जा रही है। इस दौरान हौंसला अफजाई के लिये मुख्य रूप से दिवाकर सिंह, बिनोद सिंह, गुरुदयाल सिंह, जोगा सिंह, सुखदेव सिंह
सुखपाल सिंह, जसबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।