फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जम्को गुरुद्वारा से मेन रोड मैं कई जगह लाइट नहीं थी और रात को रोड में आवागमन में बहुत सारी कठिनाइयां होती थी। गुरुवार को विधायक सरयू राय की पहल से आज बस्ती में सोलर लाइटें लगाई गई। करनदीप सिंह ने बताया की लोगों ने विधायक सरयू राय का आभार जताते हुए इस काम की बहुत सरहना की है। अब अंधेरे से निजात मिलेगा। यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां अंधेरा होने से मेन रोड में दुर्घटना होती रहती थी। पर अब रोशनी होने से यह सब नहीं होगा।
लाइटें वैसी सड़कों और गलियों में लगाई गई, जहां हमेशा डीवीसी की लाइन कट जाने से समस्या होती थी। मौके पर सरदूल सिंह, करनदीप सिंह, संतोष कुमार, आरके मिश्रा, इंद्रपाल सिंह, अनिल, शुभम बरनवाल उपस्थित थे।