फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इंटक द्वारा बाइक रैली निकाली गई. मजदूर नेता रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में मजदूरों ने आम बगान में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माला पहनाकर उन्हें याद किया गया. बाइक रैली बिष्टुपुर खरखई पुल के समीप से आरंभ हुई जिसमें काफी संख्या में मजदूर एवं नेता शामिल हुए. रैली बिष्टुपुर, साकची गोलमुरी होते हुए टेल्को टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई. इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि सरकार एवं उद्योगपति भले ही कुछ कर ले लेकिन मजदूर अब जाग चुके हैं. वह अपना हक समझने लगा है और हम हक की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी कल-कारखानों को बंद करना नहीं, ना ही किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नानी की मौत के बाद मोहरदा स्वर्णरेखा नदी नहाने गया नाती डूबा, तलाश जारी

अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं मजदूर

हम लोग मजदूर के हक में लड़ाई लड़ते हैं. प्रबंधन से बातचीत करते हैं और उनका हक दिलाते हैं. आज भले ही सरकार उद्योगपतियों के प्रति ज्यादा सहयोग की भावना रखती है, लेकिन पूरी दुनिया के मजदूर अब जाग चुके हैं वे अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. इधर मजदूर नेता रघुनाथ पांडे की अगुवाई में काफी संख्या में मजदूर साकची आमबगान पहुंचे, जहां स्थापित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. इस मौके पर रघुनाथ पांडे ने कहा कि जमशेदपुर मजदूरों का शहर है जहां महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, माइकल जॉन जैसे कई नेताओं ने मजदूरों का नेतृत्व किया है. वर्तमान समय में जो वेतन और सुविधा मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है. इसे लेकर मजदूर निरंतर आंदोलित हैं. आज पूरे देश के मजदूर अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आ रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version