आदिम झारखंड वैष्णव समिति का वार्षिक मिलन समारोह एवं वनभोज सम्पन्न

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जादूगोड़ा में आदिम झारखंड वैष्णव (बैरागी) समिति केंद्रीय कमेटी का वनभोज सह वैष्णव मिलन कुंज का आयोजन डोमजुड़ी ग्रीन सिटी मे रविवार को आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. मौके पर विभिन्न क्षेत्र से हजारों वैष्णव समाज के लोग उपस्थित थे. यहां विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वैष्णव समाज काफी जागरूक समाज है, लेकिन समाज आज भी पिछड़ेपन का शिकार है.

समाज के लोगों को शेक्षणिक, समाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करना है, जिसके लिये हम सभी को प्रयास करना होगा. वह हमेशा ही समाजिक विकास को प्राथमिकता दिया है. समाज के लोगों से अपील होगा कि वह अपने बच्चों को पढ़ाये, जिसमें बेटा और बेटी को किसी तरह का भेदभाव किये बगैर बराबर का शिक्षा दें, इस दौरान किसी को किसी तरह की असुविधा होती है, तो वह मदद करने के लिये हमेशा तैयार है. इस आयोजन मे मुख्य संयोजक नवदीप दास, अध्यक्ष सुंदरलाल दास, महासचिव विद्या सागर दास, शक्तिपदो दास, संजय दास, हेमंत दास, तापस दास, मृत्युंजय दास, चंचल दास, बुबाई दास, जगन दास, अशोक दास, हरिहर दास, सपन दास, मदन मोहन दास, सुदन दास, लखीकांत दास, जीतेन दास, वृंदावन दास, अश्विनी दास, मनोज दास आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version