सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान के निर्देश पर शुरू हुई चुनावी कार्रवाई
Jamshedpur.
सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव जल्द कराया जायेगा. इस बाबत प्रधान तारा सिंह ने रविवार 12 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए नोटिस बोर्ड में चस्पा किया है. प्रधान तारा सिंह ने पत्र में कहा है कि गुरुद्वारा का चुनाव जल्द निकट भविष्य में कराया जायेगा. कमेटी उन सदस्यों से अनुरोध करती है जो गुरुद्वारा साहेब के नए प्रधान का चुनाव (2023 से 25)करने के लिए मतदान करने के पात्र हैं. वह मार्च 2023 तक पिछले दो वर्षों के लिए अपना मासिक सदस्यता शुल्क को अपडेट करा लें, अन्यथा वैसे सदस्यों का नई मतदाता सूची से नाम हटा दिया जायेगा. प्रधान ने जो नोटिस बोर्ड में चस्पा किया है वह हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लगाया गया है. इस नोटिफिकेशन के बाद सोनारी के सिख समाज में चुनाव की हलचल तेज हो गई है. मालूम हो कि विरोधी खेमे के साथ यहां दो सालों से चुनाव को लेकर विवाद है. इस दौरान दोनों पक्षों में जहां मारपीट हो चुकी है. वहीं मामला एसडीओ कोर्ट में भी चल रहा है. विरोधी खेमे से तारा सिंह के भाई बलबीर सिंह गिल ही प्रधान पद के उम्मीदवार हैं. मालूम हो कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने 10 मार्च को सोनारी के प्रधान को चुनाव कराने और कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया था.