जमशेदपुर.
सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर सात दिन शेष बच गए हैं. आगामी रविवार 30 अप्रैल को क्षेत्र के करीब 380 मतदाता अपने नए प्रधान को चुनेंगे. ऐसे में इलाके में चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. मौजूदा प्रधान तारा सिंह गिल जोर शोर से मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. रविवार सुबह व शाम उन्होंने अपनी टीम के साथ 7 एक्सटेंशन, आवास विहार, रानी सती अपार्टमेंट, पर्ल व्यू, आर्किड अपार्टमेंट, गोल्डन टाउन आदि एरिया में तूफानी प्रचार प्रसार किया. वह अपने चुनाव चिह्न शेर छाप पर मोहर लगाने की वोटरों से अपील कर रहे हैं. अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए भावी एजेंडे से संगत को अवगत करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में 450 वर्गफीट जमीन का अधिग्रहण कर उसमें निर्माण किया गया. इसके साथ ही 14 उपलब्धियों की भी जानकारी दी.

विरोधी होंगे चारों खाने चित : तारा
तारा सिंह ने वोटरों को बताया कि गुरुद्वारा की छत पर सोलर सिस्टम स्थापित करने के साथ नौ संभावित योजनाएं हैं, जिसपर अगले तीन वर्ष में संगत के साथ कार्य करके धरातल पर उतारा जायेगा. क्षेत्र की संगत उनके कार्यकाल के साथ भावी योजनाओं की खूब सराहना कर रहे हैं और उन्हें समर्थन दे रहे हैं, जिससे तारा सिंह एंड टीम गदगद है. तारा सिंह ने कहा की विरोधी उनके सामने चारों खाने चित हैं. संगत उनके झांसे में आने वाली नहीं. संगत जानती है की दूसरे पक्ष के उम्मीदवार किसी के हाथों की कटपुतली ही रहेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version