जमशेदपुर।

सोनारी थाना पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना होते होते रह गई. इस दौरान पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं. मामले का खुलासा मंगलवार की दोपहर सीसीआर डीएसपी सह इलाके के प्रभारी डीएसपी-2 अनिमेष गुप्ता ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के समक्ष किया. मौके पर थाना प्रभारी विष्णु राउत भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बीते 15 जुलाई को सोनारी थाना अंतर्गत बी-ब्लॉक खूंटाडीह में गोली चालन की घटना घटी थी. जिसमें वहां के रहने वाले सुमित गोराई उर्फ विक्की, उसके पिता करन गोराई और चाचा को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में थाना के एसआई कुंदन चौधरी को आरोपी सुमित गोराई के हेते गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में दोमुहानी के पास होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना थाना प्रभारी ने अपने वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद उनके निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया. वहीं अनुसंधान के क्रम में गठित टीम ने सोनारी दोमुहानी के पास छापेमारी की.

स्कार्पियो से भागने में सफल हुए छह अपराधी, छापामारी जारी

इस दौरान पुलिस को देखकर 6 अपराधी स्कॉर्पियो वाहन से भागने में सफल रहे, जबकि पुलिस ने पांच अपराधियों को मौके पर ही धर दबोचा. उनकी तलाशी लेने के क्रम में पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में सोनारी आर्म्स एक्ट का आरोपी खुंटाडीह बी ब्लॉक निवासी सुमित गोराई उर्फ विक्की, खुंटाडीह रेखा रानी के घर पर किराएदार शातिर अपराधी सोनू सिंह उर्फ सियाल, खुंटाडीह तापस पोरस के घर में किराएदार संतोष स्वामी उर्फ खट्टा, रुपेश महतो और सोनारी खुंटाडीह पन्ना सिंह जंघेल के घर में किराएदार आकाशदीप उर्फ पगला शामिल है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो धारदार तलवार और 5 मोबाइल भी जब्त किया है.

पूर्व का आपराधिक इतिहास से आरोपियों का

गिरफ्तार सभी अपराधियों के विरुद्ध सोनारी थाने में पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है. गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध एसआई कुंदन चौधरी के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर मंगलवार सभी को जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.

छापामारी दल में ये थे शामिल

टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई कुंदन चौधरी, कुलदीप कुमार मेहता, धीरज कुमार सिंह, गौतम कुमार, आरक्षी 64 दिलीप कुमार और आरक्षी 2140 बबलू मुंडा के साथ साथ सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version