फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दुर्गा पूजा के महत्ता पवित्रता के मद्देनजर सार्वजनिक एरोड्रम मार्केट दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जुस्को के चीफ मैनेजर को पत्र लिखकर साफ सफाई करने का आग्रह किया है। इसकी प्रति एसडीओ धालभूम, जीएनएसी के स्पेशल अफसर तथा सोनारी थाना प्रभारी को भी दी है।
इसमें बताया गया है कि यहां ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों के द्वारा सड़क के किनारे बैठने से यातायात में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बाजार के बीच से होकर जा रहे टड्रेनेज लीकेज है और दुर्गंध फैल रहा है और जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इसका समतलीकरण कर पेवर ब्लॉक लगाए जाने की जरूरत है।
बाजार के तीनों गेट की मरम्मत होनी है और रास्ते को भी चौड़ा किया जाना जरूरी है। पर्याप्त रोशनी के लिए हाई मास्क लाइट भी लगना चाहिए।
सोनारी थाना के शांति समिति अध्यक्ष डॉक्टर अमल पात्रो के निर्देशानुसार शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सभी पूजा पंडाल के इर्द-गिर्द पर्याप्त स्ट्रीट लाइट व्यवस्था करने एवं क्षेत्र की सड़कों की मरम्मती करण की जरूरत पर बल दिया है।
वहीं उन्होंने दुर्गा पूजा को जाने वाले रास्ते एवं विसर्जन मार्ग के सभी पेड़ों की टहनी की ट्रिमिंग को भी आवश्यक बताया है। शांति समिति के द्वारा उपरोक्त पत्र को शांति समिति के सदस्य अशोक सिंह एवं हरिदास के द्वारा सभी कार्यालय में समर्पित किया गया एवं पदाधिकारी गणों से निवेदन किया गया है। दुर्गा पूजा के पूर्व सारी समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर निदान किया जाए।